November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

बंगाल में टूरिस्ट को ले जा रही नाव पलटी, 9 लोगों की मौत

E9 News, नई दिल्ली: तमिलनाडु तट पर बंगाल की खाड़ी में यात्रियों को ले जा रही एक नाव पलट गयी। एएनआई के मुताबिक इस नाव पर कुल 20 लोग सवार थे, जिसमें से 9 लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि 11 लोग को ज़िंदा बचा लिया गया है। ये दुर्घटना तूतीकोरिन के मनपद के पास की है।
जानकारी के मुताबिक़ रविवार शाम कुछ पर्यटक बंगाल की खाड़ी में घूमने निकले थे लेकिन नाव पर ज़्यादा यात्री सवार होने की वजह से नाव बीच में ही पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचावकर्मी यात्रियों को निकालने पहुंचे। लेकिन 20 यात्रियों में से कुल 11 लोगों को ही जिंदा बचाया जा सका।
हालांकि इस दुर्घटना की असली वजह का फ़िलहाल पता नहीं चल पाया है। ज़िला अधिकारी का कहना है कि अभी हम और भी यात्रियों को ढ़ूंढ़ने की कोशिश कर रहें है। क्योंकि हमें नाव पर कितने यात्री थे इसकी सही जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में हमारी कोशिश है कि अगर कोई और यात्री नदी में है तो हम उन्हें निकाल सके। नाव डूबने की सही जानकारी बचाव कार्य के बाद ही बता पायेंगे, क्योंकि ये जांच का विषय है।