E9 News, नई दिल्लीः संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादी सैफुल्ला और मध्य प्रदेश के शाजापुर में ट्रेन में विस्फोट की घटना पर बयान दे सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्री लखनऊ और शाजापुर की घटनाओं पर संसद में विस्तृत बयान दे सकते हैं। गौरतलब है कि मंगलवार देर रात लखनऊ के एक घर में छिपे आतंकवादी को करीब 11 घंटे चले अभियान के बाद मार गिराया गया। पुलिस ने कहा कि मध्य प्रदेश में कल ट्रेन में विस्फोट की घटना के तार लखनऊ में मारे गये आतंकी संदिग्ध सैफुल्ला से जुड़े हो सकते हैं। गौरतलब है कि शाजापुर में भोपाल-उज्जैन यात्री ट्रेन में आईईडी विस्फोट में दस लोग घायल हो गये थे, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका