November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

बढते प्रदूषण को देखते हुए कृषि विभाग ने शुरू किया लोगों को जागरूक करना

E9 News जालंधर,-मनु सभ्रवाल- : जालंधर में कृषि विभाग द्वारा करवाए गये किसान मेले में ऐसा ही देखने को मिला | इस मेले में अप्रैल के महीने व् अन्य फसलों के काटने के बाद कई किसानो द्वारा नाड जलाई जाती है जो की गलत है | इसी के रोकथाम के लिए व् किसानो को जागरूक करने के मकसद से इस किसान मेले में खास प्रयास किया गया | जालंधर के जमशेर ख़ास में चल रहे इस किसान मेले में काफी संख्या में किसान पहुंचे जहाँ उन्होंने कई तरह के स्टाल लगाये | नाड को जलाने से रोकने के लिए किसानो जागरूक करने के साथ माननीय हाईकोर्ट द्वारा दिए गये निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया की नाड जलाने वालों  सेटलाईट द्वारा  निगाह रखी जाएगी और अगर कोई पकड़ा गया तो उसको जुर्माने के साथ-साथ सजा का प्रावधान भी है | इस मौके किसानो के लिए सिखलाई कैम्प भी लगाये गये जिसमे जालंधर के 2500 किसानो ने नईं तकनीक की कृषि विभाग के माहिरों से जानकारी ली