E9 News, इलाहाबादः इलाहाबाद में बाजारों में ‘डिंपल’ पिचकारी उतर चुकी है और इसका काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ी बात यही है कि ‘डिंपल’ पिचकारी पहली बार बाजार में आई और आते ही छा गई है। ‘मोदी’ पिचकारी को होली पर सबसे ज्यादा डिंपल पिचकारी से ही खतरा है।
अखिलेश, राहुल और प्रियंका पिचकारी भी बाजार मेंः डिंपल के साथ अखिलेश पिचकारी, राहुल पिचकारी और प्रियंका पिचकारी भी बाजार में है लेकिन इस रेस में ‘गधा’ भी पीछे नहीं है होली के पिचकारी बाजार में उसने भी अपनी पैठ बना ली है।
50 से 300 रुपए तक की पिचकारीः बाजार में पिचकारी की कीमत 50 से 300 रुपए तक है। पिचकारी बाजार में अभी 50 से 300 रुपए तक की पिचकारी ज्यादा आई है। प्लास्टिक पिचकारी की खरीद बाजार में ज्यादा हैं, तो वहीं टैंक और बंदूक स्टाइल की पिचकारी भी बाजार में उपलब्ध हैं।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत