November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

बाड़मेर में टूटा गर्मी का 71 साल पुराना रिकॉर्ड, टेम्परेचर 44.4 डिग्री सेल्सियस

E9 News, जोधपुर (ब्यूरो) राज्स्थान के बाड़मेर में मार्च में गर्मी का 71 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। यहां सोमवार को टेम्परेचर 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले यहां 30 मार्च 1946 को 43.3 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया था। वेदर डिपार्टमेंट पहले ही कह चुका है कि इस बार रिकार्ड गर्मी पड़ सकती है, लेकिन मार्च में ही यह अपने तेवर दिखाने लगेगी इसका अंदाजा नहीं था। उधर, जोधपुर में भी मार्च में गर्मी का 33 साल का रिकॉर्ड टूटा। सोमवार को यहां टेम्परेचर 41.5 डिग्री पर पहुंच गया। इससे पहले यहां मार्च में सबसे ज्यादा टेम्परेचर 1984 में 41.6 डिग्री रहा था। जैसलमेर में 58 साल का रिकॉर्ड टूटा। यहां पारा 42.3 डिग्री पर पहुंच गया। इससे पहले यहां 24 मार्च 1958 को सबसे ज्यादा टेम्प्रेचर 41.6 डिग्री दर्ज किया गया था। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में इस साल सिर्फ 10 में ही मैक्सिमम टेम्प्रेचर में 10 डिग्री का उछाल आया है। जोधपुर में वेदर डिपार्टमेंट के साइंटिस्ट गोविन्द राम सिरवी का कहना है कि इस बार साउथ-वेस्ट एयर के जल्दी ऊपर उठने के कारण मौसम में अचानक बदलाव आया रहा है। वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, फिलहाल टेम्परेचर नॉर्मल से 2-3 डिग्री ज्यादा है। अगले कुछ दिनों तक गर्मी के ऐसे ही तेवर रहेंगे। हालांकि, रेगिस्तानी इलाकों में रात कुछ ठंडी रहने से लोगों को राहत मिलती रहेगी।