November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

बिलासपुर में बड़ी कार्रवाई, दो गाडि़यां भी जब्त

E9 News, शिमलाः सीआईडी ने शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलासपुर में शराब की खेप बरामद की है। देर शाम हुई इस कार्रवाई में 263 पेटी शराब संग दो गाडि़यां भी जब्त की गई हैं। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई को सीआईडी की एक विशेष टीम ने अंजाम दिया है। यह शराब दो गाडि़यों में भरकर हमीरपुर से बिलासपुर की ओर लाई जा रही थी, लेकिन इससे पहले की यह सप्लाई मुकाम तक पहुंचती सीआईडी ने इसे जब्त कर लिया। सीआईडी की टीम ने नाका लगाकर इन वाहनों की चैकिंग की तो इसमें 263 पेटियां शराब की बरामद की गईं, जिसमें 38 पेटियां अंग्रेजी शराब की और बाकी 225 पेटियां देशी शराब की थीं। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह शराब कहां भेजी जा रही थी। हालांकि आरंभिक जांच में यह पता चला है कि यह शराब हमीरपुर की से लाई जा रही थी,लेकिन यह किसे सप्लाई होनी थी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पकड़े गए दोनों चालक इस बारे में सीआईडी को सही जानकारी नहीं दे रहे। बताया जा रहा है कि सीआईडी को यहां से अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली थी। इसलिए सीआईडी ने जाल बिछाया और इसके लिए एक विशेष टीम बनाई। सीआईडी की इस कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया है। अब मंगलवार तक यह साफ हो पाएगा कि यह सप्लाई कहां जा रही थी। बहरहाल सीआईडी ने दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि सीआईडी ने बीते दिनों शिमला के ठियोग इलाके में सैंज नामक जगह पर भी छापामारी की थी। यहां सीआईडी ने बार से देशी शराब बरामद की थी। अब बिलासुपर के समीप भारी मात्रा में शराब बरामद कर सीआईडी ने शराब माफिया पर कार्रवाई की है।