November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

बिहार के मंत्री ने पीएम मोदी की तस्वीर पर चलवाए जूते-चप्पल, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा

E9 News, पटनाः बिहार में नीतीश सरकार में शामिल मंत्री और कांग्रेस नेता अब्दुल जलील मस्तान को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के लिए बिहार विधानसभा के बाहर में बीजेपी विधायकों ने प्रदर्शन किया। बीजेपी विधायक पीएम मोदी की तस्वीर पर आपत्तिजनक हरकत करने वाले मंत्री को मंत्रिमंडल से निकालने की मांग कर रहे हैं। इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्री का ये बयान गलत है।
गौरतलब है कि जलील ने नोटबंदी के विरोध में पीएम मोदी की तस्वीर पर समर्थकों से जूते मरवाया था। पूर्णिया में विरोध जताने के लिए कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की तस्वीर पर जूते-चप्पल चलवाए। बताया तो ये जा रहा है कि मंत्री मस्तान ने लोगों को उकसाया। इतना ही नहीं पीएम के लिए अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया। मंच से मंत्री ने पीएम को नक्सली तक बता दिया।
अब्दुल जलील मस्तान ने कहा, ‘’वो पीएम नहीं है, वो नक्सलाइट है, उग्रवाद है, डकैत है और लोगों को तरह-तरह से सताने वाला है.’’ पीएम मोदी की तस्वीर पर जूता मारने की ये तस्वीर एक हफ्ते पुरानी 22 फरवरी की है, जब पूर्णिया में मंत्री जी नोटबंदी के विरोध में बुलाई गई सभा में पहुंचे थे।