November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

बिहार के सीएम ने संत सीचेवाल से की भेंटवार्ता

E9 News, सुल्तानपुर लोधीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पावन नगरी सुल्तानपुर लोधी में विशव विख्यात वातावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल से भेंटवार्ता की। इससे पूर्व सीएम नीतीश कुमार ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक हुए ,जहां उन्हें पूर्व वित्त मंत्री डॉ उपेंद्रजीत कौर के नेतृत्व में एसजीपीसी सदस्य मैडम गुरप्रीत कौर रुही, बीबी भजन कौर डोगरावाला,सरदार जरनैल सिंह डोगरावाला,और सरवन सिंह कुलार मैम्बर शिरोमणी कमेटी,आदि द्वारा सिरोपे से नवाज कर सम्मानित किया गया। सीएम पवित्र काली वेंई में संत सीचेवाल के साथ विशेष नाव में स्वार होकर निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी पहुंचें जहां फौजी गुरदेव सिंह के नेतृत्व में काली वेंई के बहाव के मूल स्थान धनौया के वातावरण प्रेमियों सतनाम सिंह धनौया, नंबरदार मंजीत सिंह, रेशम सिंह, सर्बजीत सिंह और रणदीप सिंह ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।सीएम नीतीश कुमार ने सुल्तानपुर रुलर में संत सीचेवाल द्वारा निर्मित देसी ट्रीटमेंट प्लांट और उसके माध्यम से रेलवे की भूमि पर पौधों की सिंचाई का नमूना देखा। पवित्र काली वेंई की कारसेवा कार्यो और बिहार से संबंधित परिवारों के बच्चों को संत सीचेवाल द्वारा निशुल्क शिक्षत किए जाने के नजारे को नजरों में उतार कर सीएम बेहद खुश दिखाई दिए।वह प्रवासी परिवारों के उन बच्चों से भी मिले जो पवित्र काली वेंई किनारे नवां ननकाणा स्कूल में संत सीचेवाल की रहनुमाई तले तालीम हासिल कर रहे हैं।
सीएम की सीचेवाल से भेंटवार्ता मौके उन्हें पटना साहिब में साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साढ़े तीन सौ साला प्रकाशोत्सव पर बिहार सरकार द्वारा किए गए सराहनीय प्रबंधों के चलते सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सीएम के साथ बिहार के जल संसाधन मंत्री रजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह, पूर्व चीफ सेक्रेटरी जीएस कंग, प्रिंसिपल सैक्ट्री चंचल कुमार, सैक्ट्री अतीश चंद्रा, विपन्न कुमार रैजीडैंस कमिश्नर आदि के इलावा संत सुखजीत सिंह सीचेवाल, संत दाया सिंह टाहली साहब वाले, संत अमरीक सिंह खुखरैन, सुरजीत सिंह शंटी, डीएसपी मैडम संदीप कौर,थाना प्रभारी जंगजीत सिंह,थाना प्रभारी सनबीर सिंह,गुरविंदर सिंह बोपाराय,वरिष्ठ पार्षद तेजवंत सिंह, नगर परिषद पूर्व प्रधान दिनेश धीर,प्रो. आसा सिह घुम्मण, प्रो. उपकार सिंह, दिलबाग सिंह गिल्ल,सतपाल मदान,गुरदयाल सिंह खालसा,बाबा पाली पार्षद,पार्षद गुरनाम सिंह,पार्षद जुगल किशोर कोहली,नरेश कोहली, पवन कनोजिया,के अंतरिकत शिरोमणी अकाली दल पार्टी के सैंकड़ों वर्कर व संगत उपस्थित थी।