November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

बीएसएफ की पहली महिला अफसर ने बॉर्डर पर संभाला मोर्चा

E9 News, फिरोजपुर/चंडीगढ़ (ब्यूरो) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को 52 साल बाद पहली महिला कमांडेंट मिली है। बीएसएफ की पहली महिला अफसर तनुश्री पारीक को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पोस्टिंग मिली है। तनुश्री को सहायक कमांडेंट की पोस्टिंग मिली है। बीएसएफ की पहली महिला फील्ड ऑफिसर की नजर अब दुश्मनों की नापाक हरकतों पर रहेगी। तनुश्री फिरोजपुर रेंज के खाई महल सिंह वाला की 105 बटालियन में तैनात हुई हैं। रेंज के डीआईजी बी.एस. राजपुरोहित ने बताया कि खाई महल सिंह वाला के 105 बटालियन में तैनात तनुश्री पारिक में देशभक्ति का जज्वा कूट-कूटकर भरा है। तनुश्री पारिक राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली हैं। मध्य प्रदेश के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में 25 मार्च 2017 को बीएसएफ में बतौर महिला अधिकारी शामिल हुईं। पासिंग आउट परेड के बाद उन्हें बीएसएफ में पहली महिला अफसर बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तनुश्री के अधिकारी बनने पर कहा कि इस बात की खुशी है कि बीएसएफ को पहली फील्ड ऑफिसर मिली है। उम्मीद करता हूं कि और भी महिला अधिकारी आ रही हैं, जो सीमाओं की सुरक्षा करेंगी। सेना और अर्धसैनिक बलों में महिला अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वहन कर रही हैं। वर्ष 2013 में बीएसएफ ने महिला अधिकारियों की सीधी भर्ती करने का निर्णय किया था। जिसके बाद तनुश्री पारीक ऐसी पहली महिला है जिन्होंने वर्ष 2014 में UPSC की परीक्षा पास करने के बाद BSF में सीधी एंट्री की थी।