November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

बीजेपी की बैठक में बोले PM मोदी, युवाओं को सरकार के अच्छे कामों का राजदूत बनाया जाए

E9 News, नई दिल्लीः यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की भारी जीत के बाद गुरुवार को पहली संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी जैसे ही बैठक में पहुंचे तो सांसदों ने तालियों के साथ उनका स्वागत हुआ। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि ना मैं बैठूंगा और ना बैठने दूंगा। उन्होंने कहा कि जिस वृक्ष में फल लगता है वह झुकता चला जाता है। अनंत कुमार ने बताया कि बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं को सरकार के अच्छे कामों का राजदूत बनाया जाना चाहिए। बैठक में अमित शाह ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव अहम है। उनके लिए तैयार रहना है। जो जीत हुई है उससे आगे बढ़ना है। पीएम मोदी ने बीजेपी सदस्यों से मोबाइल एवं शैक्षणिक संस्थानों के जरिए सरकारी कामों को प्रचारित करने और बड़े पैमाने पर युवाओं तक पहुंचने को कहा।
अनंत कुमार ने बताया कि संसदीय दल की बैठक में प्रस्ताव रखा गया और उसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस प्रस्ताव में उन लोगों को धन्यवाद प्रेषित किया गया जिन्होंने चुनावों में बीजेपी को मतदान किया है। इतना ही नहीं पीएम मोदी और अमित शाह को भी धन्यवाद प्रेषित किया गया है। इस प्रस्ताव में उनका कार्यकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित किया गया जिन्होंने अमित शाह के नेतृत्व में बूथ लेवल पर जाकर काम किया। यह प्रस्ताव राजनाथ सिंह ने रखा था और जेटली ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया। 11 मार्च को चुनावी नतीजों के बाद से अभी तक पार्टी इन दो राज्यों में मुख्यमंत्रियों का नाम तय नहीं कर सकी है। अहम बात यह है कि दोनों ही राज्यों में दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी की जीत हुई है। बीजेपी ने फैसला किया है कि पार्टी यूपी की चुनावी जीत को उत्सव के रूप में मनाएगी। 18 मार्च को राज्यभर में विजय दिवस मनाया जाएगा। सभी विधायकों, सांसदों की मौजूदगी इसमें रहेगी। बता दें कि सीएम पद के लिए बीजेपी में जिन चेहरों का नाम आगे चल रहा है उसमें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्र मे रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और बीजेपी के यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के नाम प्रमुख है।