November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

बैंकॉक के पास मेदांता की एयर एंबुलेंस क्रैश, एक पायलट की मौत

E9 News, नई दिल्लीः मेदांता हॉस्पिटल की एयर ऐम्बुलेंस सोमवार देर शाम बैंकॉक के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में आग लगने के बाद की गई क्रैश लैंडिंग में एक पायलट अरुणाक्ष नंदी की भी मौत हो गई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सुषमा स्वराज के मुताबिक इसमें डॉक्टर शैलेंद्र और डॉक्टर कोमल को गंभीर रूप से चोटें आई हैं। इन दोनों को आईसीयू में रखा गया है, जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। एयर ऐम्बुलेंस में पायलट समेत 5 क्रू मेंबर सवार थे। सुषमा स्वराज के मुताबिक भारतीय दूतावास घायलों की मदद के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर ऐम्बुलेंस दिल्ली से सुबह करीब साढ़े आठ बजे उड़ा था। बैंकॉक जाते समय यह कोलकाता में ईंधन के लिए उतरा था। खबरों के मुताबिक, बैंकॉक से 730 किलोमीटर दूर नेखोन पेथोम एयरपोर्ट के पास इसकी क्रैश लैंडिंग हुई।