November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने किया अपनी वसीयत का ऐलान

E9 News, नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर लिंग समानता को सपॉर्ट करते हुए सोशल साइट पर अपना पक्ष रखा है। ट्विटर का सहारा लेते हुए वह बेटा-बेटी के फर्क को खत्म करने की एक मजबूत पैरवी करते नज़र आ रहे हैं। अमिताभ ने इसी के साथ अपनी वसीयत भी दुनिया के सामने पेश कर दी है। अमिताभ बच्चन ने अपने इस संदेश में उन्होंने #WeAreEqual और #genderequality हैशटैग के साथ लिखा है, ‘मेरी मौत के बाद जो भी सम्पत्ति मैं छोड़ जाऊंगा वह मेरे बेटे और बेटी के बीच बराबर हिस्सों में बांट दिया जाए।’
अमिताभ बच्चन की दो संतान हैं, बेटा अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता नंदा। यानी अमिताभ के बाद उनकी सम्पत्ति पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा का बराबर का हक होगा। अमिताभ देश के लिए एक चेंजमेकर माने जाते हैं और उनका हर काम कम से कम किसी खास मुद्दे को बहस तक खींच लाने का दम जरूर रखता है।
अमिताभ जेंडर इक्वॉलिटी (लिंग समानता) के बहुत बड़े समर्थक रहे हैं और पिछले साल अपनी फिल्म ‘पिंक’ की वजह से इस विषय को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। इस फिल्म की रिलीज़ से पहले अमिताभ ने अपनी पोती और नातिन के लिए एक खुला ख़त लिखा था, जिसमें उन्हें बिना डर, बेझिझक अपने दम पर आगे बढ़ने के लिए उन्होंने प्रोत्साहित किया था।