November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

बौद्ध गुरु दलाई लामा से मिले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, पैर छू कर लिया आशीर्वाद

E9 News, भोपाल (ब्यूरो) बौद्धधर्म के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा शनिवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां के स्टेट हेंगर पर उनका आत्मीय स्वागत किया और पैर छूकर आशीर्वाद लिया। स्टेट हेंगर पर दलाई लामा का स्वागत करने के लिए गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। दलाई लामा आज देवास जिले में नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होंगे और दोपहर में विधानसभा के सभागार में आनंदित रहने के व्यावहारिक तौर तरीकों, आचार-विचार और आंतरिक आध्यात्मिक समृद्धि व शांति पर अपना व्याख्यान देंगे। दलाई लामा मुख्यमंत्री शिवराज के विशेष आमंत्रण पर मध्यप्रदेश पहुंचे हैं। नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए शुरू की गई नर्मदा सेवा यात्रा को उन्होंने राज्य सरकार की सराहनीय पहल बताया है। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने उनकी अगवानी की। मुख्यमंत्री ने दलाई लामा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि इतने बड़े संत आए हैं। दलाई लामा को जहांनुमा में ठहराया गया है।