E9 News, ज्वालामुखी (विजयेन्दर शर्मा) अध्वानी व भड़ोली क्षेत्रों में ब्यास दरिया में प्रतिबंध के बावजूद अवैध खनन बदस्तूर जारी है । रोजाना कई ट्रैक्टर ब्यास नदी से रेत बजरी ढो रहे हैं। ग्राम पंचायत अधवाणी के लोगों ने बताया कि कई बार पुलिस विभाग ,खनन विभाग व एस डी एम देहरा को दूरभाष पर सूचना देने के बाद भी कोई प्रभावी कार्यवाही न हो पाने से अवैध खनन कर मोटी कमाई करने वालों के हौसले बुलंद है उन्हें प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है इसलिए सरकारी आदेशों की सरेआम धज्जियां उढ़ाई जा रही हैं। इस संदर्भ में एस डी एम संजीव कुमार का कहना है कि उन्होंने पहले भी कई बार अवैध खनन करने वालों के विरूद्व यहां कार्यवाही की है यदि अभी भी लोग बाज नहीं आ रहे है तो प्रशासन फिर कार्यवाही करेगा। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि शीघ्र ही पुलिस दबिश देगी ताकि सरकारी आदेशों की उल्लंघना करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी