November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

ब्रिटेन में होगा मध्यावधि चुनाव, आठ जून को चुनाव का आह्वान

E9 News, लंदनः ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के एक फैसले से उनके सहयोगी भी दंग हैं. ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने अचानक ट्वीट कर आठ जून को मध्यावधि चुनाव कराने का आह्वान किया है। थेरेसा मे ने कहा कि यूरोपीय संघ (इयू) से बाहर निकलने के बाद ब्रिटेन में राजनीतिक स्थिरता के लिए चुनाव ही एकमात्र विकल्प है। प्रधानमंत्री ने इससे पहले मध्यावधि चुनाव कराने की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया था। प्रधानमंत्री के नये प्रस्ताव पर बुधवार को हाउस ऑफ कॉमंस में वोट होगा. वर्ष 2020 से पहले चुनाव कराने के लिए मे को संसद का समर्थन लेना होगा। ब्रिटेन की पीएम ने कहा कि अगर अभी चुनाव नहीं कराये, तो विरोधी दलों का राजनीतिक खेल जारी रहेगा। तय समय पर आगामी चुनाव तक यूरोपीय संघ से समझौता काफी कठिन हो जायेगा। इसलिए आम चुनाव जल्द से जल्द कराने की जरूरत है। पीएम ने ट्वीट करने से पहले अपने निर्णय से ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अवगत करा दिया था।