E9 News नई दिल्ली: जदयू ने आज सुझाव दिया कि राकांपा प्रमुख शरद पवार को सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबला करने के लिए एक जैसी सोच वाली पार्टियों का नेतृत्व करना चाहिए। उसने कहा कि इस जिम्मेदारी को सम्भालने के लिए इस समय उनसे उपयुक्त और कोई नेता नजर नहीं आाता। जदयू नेता केसी त्यागी ने पवार की आत्मकथा ‘अपनी शर्तों पर’ के विमोचन के अवसर पर यहां यह बात कही। इसके जवाब में पवार ने रहस्यमयी तरीके से कहा कि विपक्षी दलों को मौजूदा राजनीतिक स्थिति से निपटने से लिए एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। त्यागी ने कथित रूप से गो रक्षकों द्वारा अलवर में एक मुस्लिम व्यक्ति की हत्या का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘एक पशु के लिए मनुष्य को मारा जा रहा है। असहाय लोगों की आज कोई आवाज नहीं है। अब केवल आपका ही नेतृत्व है। आप शिवाजी, महाराणा प्रताप बनें और साथ ही इस देश के शहंशाह भी बनें और लोगों के आंसू पोंछें।’’
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका