E9 News, चंडीगढ़ (ब्यूरो) ट्वीटर पर क्रिकेटर गौतम गंभीर और वीरेंद्र सेहवाग के श्रीनगर में जवान पर हमले की निंदा किए जाने के बाद अब ओलंपियन रेसलर योगेश्वर दत्त ने भी कड़े शब्दों में ट्वीट किया है। योगेश्वर दत्त ने कहा कि जवानों पर हमला करने वाले को बंदूक से उड़ा देना चाहिए। रेसलर योगेश्वर दत्त ने कहा कि जो भी अपने देश और जवानों के खिलाफ जाएगा उसे जीने का हक नहीं है। योगेश्वर दत्त ने संवेदना जताते हुए कहा, ये देखकर बड़ा दुख हो रहा है कि हमारे देश के नौजवान जवानों की रिस्पेक्ट नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा ये भारत का अपमान ही तो है कि एक नौजवान ने CRPF के जवान को पीटा। योगेश्वर दत्त ने कहा कि जवानों को ये अधिकार दे देना चाहिए कि जो ऐसा बर्ताव करे उसे वे अपने अनुसार दंड दे सकें। वरना इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी। तो इसी तरह हमारे जवानों की इंसल्ट होती रहेगी।
Search for the Truth
More Stories
400 करोड़ की ठगी मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस
नक्सली हमले में मारे गए हरियाणा के जवानों को दी जाएगी अंतिम विदाई, आज होगा अंतिम संस्कार
सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है