E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा है कि तीन तलाक की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी पुरूषों के समान अधिकार हैं और उनसे निम्न दर्जे का सलूक नहीं किया जा सकता। उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर केंद्र के रूख का ब्योरा देते हुए कहा कि एक पंथनिरपेक्ष देश में ऐसी स्थिति नहीं हो सकती, जहां एक धर्म की महिलाओं के पास अपने पति के समान अधिकार हो, जबकि पड़ोस में रह रही दूसरे धर्म की महिला के पास इसी तरह का अधिकार नहीं हो।
तीन तलाक सामाजिक सुधार से जुड़ा मुद्दा : नकवी
इस बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तीन तलाक के विवादास्पद मुद्दे को धार्मिक नहीं बल्कि व्यापक सामाजिक सुधार से जुड़ा मुद्दा बताया। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री नकवी ने कहा कि तीन तलाक धार्मिक मुद्दा नहीं है। यह समाज सुधार से जुड़ा हुआ है। व्यापक समाज सुधार वक्त की दरकार है।
महिलाओं को न्याय, समानता, बराबरी का हक : कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि महिलाओं को न्याय, समानता और बराबरी का हक मिलना चाहिए, इसमें कोई विवाद नहीं है।
बहुसंख्यकों का विचार जबरन थोपना गलत : जदयू
वहीं, जदयू ने तीन तलाक के मुद्दे पर चल रही बहस के बीच अल्पसंख्यकों की धार्मिक परंपरा पर बहुसंख्यकों का विचार जबरन थोपे जाने की आलोचना की। पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि सरकार को समान नागरिक संहिता लाने के लिए काम करना चाहिए लेकिन यह अवश्य ही आमराय पर आधारित हो और निरंकुश तरीके से नहीं थोपा जाए।
तीन तलाक को मुस्लिम महिलाओं के साथ नाइंसाफी : पीएम
बता दें कि रविवार को जहां पीएम मोदी ने तीन तलाक को मुस्लिम महिलाओं के साथ नाइंसाफी बताया था वही सोमवार को योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक की तुलना द्रौपदी के चीरहरण से करते हुए इस पर मौन रहने वालों को अपराधी बताया था।
तीन तलाक पर जो मौन वे अपराधी : योगी
दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समान नागरिक संहिता की वकालत करते हुए कहा था कि जब देश एक है तो कॉमन सिविल कोड क्यों नहीं? उन्होंने सवाल किया कि जब देश एक है तो शादी ब्याह के कानून एक क्यों नहीं होने चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की 91वीं जयंती के मौके पर उनपर लिखी किताब का लखनऊ में विमोचन के मौके पर योगी ने तीन तलाक के मुद्दे पर कुछ लोगों के मौन पर सवाल उठाया।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका