E9 News, नयी दिल्ली: सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए बहुत धूमधाम के साथ शुरु की गयी महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना में पिछले वित्त वर्ष के दौरान आवंटित राशि में 20 प्रतिशत से भी कम राशि खर्च की जा सकी है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से संबद्ध एक संसदीय समिति की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2016-17 के लिए प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था जिसे संशाेधित अनुमान में घटाकर 200 करोड़ रुपए कर दिया गया। हालांकि 31 दिसंबर 2016 तक इस राशि में से केवल 154.98 करोड़ रुपए ही खर्च किए जा सके।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका