E9 News, कतरः कतर एयरवेज ने भारत में एयरलाइन शुरू करने की योजना बनाई है। एविएशन सेक्टर में 100 फीसद प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) की अनुमति दिये जाने के नौ माह बाद नई एयरलाइन शुरू करने की पहली घोषणा हुई है। कतर एयरवेज से चीफ एक्जीक्यूटिव अकबर अल बकर ने कहा है कि कतर के सोवरेन वेल्थ फंड के साथ मिलकर नई एयरलाइन स्थापित की जाएगी। यह पहली एयरलाइन होगी जिसका पूर्ण स्वामित्व विदेशी संस्थाओं के हाथ में होगा। खाड़ी की तीन शीर्ष एयरलाइनों में शुमार कतर एयरवेज तेजी से विकसित हो रहे भारतीय एविएशन सेक्टर में निवेश के अवसर तलाश रही है। उन्होंने कहा कि कतर के सरकारी निवेश फंड के साथ मिलकर यह एयरलाइन शुरू करने की योजना है। हालांकि अभी भारत सरकार को इसके लिए आवेदन नहीं भेजा गया है। सरकार ने पिछले साल एविएशन सेक्टर में एफडीआइ की शर्ते उदार की थीं और 100 फीसद निवेश की अनुमति दी थी। इससे पहले विदेशी एयरलाइनों को भारतीय एयरलाइनों में 49 फीसद तक हिस्सेदारी लेने की अनुमति थी। एफडीआइ में उदारता के बावजूद सरकार ने अभी तक एयर ऑपरेटर परमिट (एओपी) के नियम नहीं बदले हैं। देश में एयरलाइन संचालित करने के लिए आवश्यक परमिट मौजूदा नियम के अनुसार सिर्फ उन एयरलाइनों को दिया जा सकता है जिनकी ज्यादातर हिस्सेदारी भारतीय संस्थाओं के हाथ में हो।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत