E9 News, नई दिल्लीः हर देश की सरकार चाहती है कि उसके देश के नागरिक खुश रहें। देशवासियों के तरक्की का पैमाना भी खुशहाल माहौल को माना जाता है लेकिन भारत के लिए चिंता की बात यह है कि संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक खुशहाल देशों की वैश्विक सूची में भारत 122वें पायदान पर पाया गया है। इस सूची में नार्वे ने डेनमार्क को पीछे धकेल दिया है और दुनिया के सर्वाधिक खुशहाल देशों में पहले स्थान पर पहुंच गया है। आपको बता दे कि पाकिस्तान जैसा देश जहां आतंकवाद एक बड़ी समस्या है और नेपाल जो आर्थिक रूप से पिछड़ा है वह भी खुशहाल देशों की सूची में भारत से बेहतर स्थिति में हैं। पिछले साल के मुकाबले भारत 4 पायदान पीछे हो गया है। पिछले साल भारत 118वें स्थान पर था और इस साल 122वें पायदान पर आ गया है। इस सूची में संकटग्रस्त अफगानिस्तान 141वें स्थान है। वार्षिक विश्व खुशहाली रिपोर्ट में जिन कारकों से 155 देशों को मापा गया, उनमें गैरबराबरी, जीवन प्रत्याशा, प्रति व्यक्ति जीडीपी, लोक विश्वास (यानी भ्रष्टाचार मुक्त सरकार और व्यापार), और सामाजिक समर्थन जैसे कारक शामिल रहे।इस रिपोर्ट में मध्य अफ्रीकी गणराज्य अंतिम पायदान पर है।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत