E9 News, नई दिल्ली: पीएम मोदी का रविवार का दिन अलग-अलग राज्यों के दौरों में गुजरेगा. सुबह पीएम ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे जहां भगवान शिव के लिंगराज मंदिर में पूजा अर्चना की. मोदी ने यहां बने अन्य मंदिरों में दर्शन किए. लिंगराज मंदिर भुवनेश्वर का सबसे बड़ा मंदिर है. इससे पहले उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ हुए पाइका विद्रोह में शामिल स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश का इतना बड़ा आंदोलन कुछ परिवारों और घटनाओं तक सीमित रह गया. शाम को सूरत में रोड शो- दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वो 11 किमी लंबा रोड सो करेंगे. इस रोड शो के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और एयरपोर्ट से सर्किट हाऊस तक जाने वाली जिस सड़क से पीएम गुजरेंगे उस पर 11 किमी लंबी साड़ा लगाई गई है. इस साड़ी पर केंद्र सरकार की स्कीमों की जानकारी है. मोदी रविवार शाम सूरत पहुंचेंगे और इस रोड शो के साथ ही उनका दौरा शुरू होगा. पीएम सूरत में 400 करोड़ की लागत से बने किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे वहीं इच्छपुर में एक हीरा पॉलिशिंग इकाई का भी उद्घाटन करेंगे.
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका