November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

भोजपुरी अभिनेता रवि किशन भाजपा में शामिल

E9 News, नई दिल्लीः भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में भी जाना माना नाम बन चुके अभिनेता रवि किशन ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। रविवार को दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में वह पार्टी में शामिल हुए। अमित शाह ने अंगवस्त्र पहनाकर रवि किशन का पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ भोजपुरी फिल्मों के को-स्टार, बीजेपी सांसद और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद थे।
जामकारी के मुताबिक रवि किशन के बीजेपी जॉइन करने के पीछे दिल्ली में पूर्वांचल के मतदाताओं का बड़ी संख्या में होना बताया जा रहा है। जानकारों की मानें तो दिल्ली की लगभग 40 फीसद आबादी पूर्वांचल के लोगों की है और इनकी बड़ी संख्या अनधिकृत कॉलोनियों और झुग्गी बस्तियों में रहती है। इन इलाकों में आम आदमी पार्टी (आप) का मजबूत जनाधार है। इस सूरत में मनोज तिवारी के बाद रवि किशन के भी बीजेपी के साथ आने से आप को कमजोर करने में और कांग्रेस के उभार को रोकने की रणनीति पार्टी की रहेगी। दिल्ली बीजेपी में इसी मंशा के तहत ही बीते साल सतीश उपाध्याय की जगह उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद मनोज तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। इसके बाद मनोज तिवारी के नेतृत्व में पदाधिकारियों की एक नई टीम बनाई गई। 2014 के चुनावी समर में रवि किशन ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थामकर यूपी में चुनाव लड़ा था। वह जौनपुर की सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए थे। हालांकि असफलता उनके हाथ लगी थी। रवि किशन को सिर्फ 4 फीसद ही वोट मिले थे।