E9 News, रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लोहानीपुर गांव में भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आई गांव में कालोनियों को लेकर वहां के प्रधान और सचिव ने कालोनी देने के लिए लोगों से 20,000 रूपए की मांग कर डाली। गांव के लोगों का कहना है कि प्रधान और सचिव कालोनी देने के बदले में 20,000 रूपए की मांग कर रहे हैं, जबकि योजना के अंतर्गत कालोनी के लिए पैसा नही देना है। इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी के नगर महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौपा है। बीजेपी नेता प्रदीप श्रीवास्तव के साथ –साथ गांव वालों ने भी पूरे मामले में जांच की मांग की है। इस पूरे प्रकरण में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने जांच का आश्वासन देते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ जल्द ही कार्यवाही की जाएगी। बीजेपी नेता ने कहा है कि जिले में भ्रष्टाचार को मिलकुल बर्दास्त नही करेगें, भ्रष्टाचार को लेकर हमारी जंग जारी रहेगी। पीएम नरेंद्र मोदी जी का सपना भ्रष्टाचार मुक्त भारत की शुरूआत हो चुकी है। साथ ही उन्होने कहा कि अब देश की जनता भ्रष्टाचार के विरोध में काफी जागरूक हो रही है।
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला