November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

मंत्री का ‘छापा’, गेट पर जड़ा ताला बाउंड्री फांदते दिखे अफसर

E9 News लखनऊ: यूपी में योगी सरकार आने के बाद अब मुख्‍यमंत्री के मंत्रीगण भी पूरे फॉर्म में दिखाई देने लगे हैं। सूबे के मुखिया 18 से 20 घंटे काम करके अफसरों को पसीने-पसीने किये हुए हैं तो भला मंत्रीगण पीछे क्‍यों रहें। इसी कड़ी में सूबे के कृषि मंत्री का वीडियो सामने आया है जिसमें उनके द्वारा उनके अपने ही कार्यालय में ‘छापेमारी’ की गई है। मंत्री जी के औचक निरीक्षण का नतीजा ये रहा कि ड्यूटी पर देर से आने वालों ने शायद आइंदा ऐसा ना करने की तौबा कर ली होगी।  दरअसल, रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को नियत समय पर राजधानी लखनऊ स्‍थित कृषि भवन पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अफसरों और कर्मियों की हाजिरी जांचनी शुरू कर दी। इस दौरान लगभग 25 प्रतिशत कर्मी ड्यूटी से नादारद मिले। अफसरों-कर्मचारियों की लेट-लतीफी देखते ही मंत्रीजी का गुस्‍सा सातवें आसमान पर था। उन्‍होंने तुरंत ही विभाग के मुख्‍य गेट पर ताला लगाने का आदेश दे दिया। इसके बाद देर से ऑफिस पहुंचने को अपनी शान समझने वाले बाबुओं में खलबली मच गई। कृषि मंत्री के आदेश के बाद गेट पर ताला लगते ही देर आए या आने के बाद बाहर चाय-पान के लिए निकले अफसर-कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई कर्मचारी दीवार की बाउंड्री फांदते भी देखे गये। गेट पर तालाबंदी के बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने एक-एककर हाजिरी रजिस्‍टर चेक करना शुरू कर दिया। इस दौरान नियत समय पर ड्यूटी से बिना बताए गैरहाजिर पाये गये अफसरों-कर्मचारियों को तत्‍काल प्रभाव से वेतन काटने का निर्देश दे दिया गया।