E9 News, मऊः यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए आज पीएम नरेंद्र मोदी मऊ में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पहली बार मऊ में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मोदी ने भीड़ के उत्साह को देखकर उनका धन्यवाद किया। मोदी ने दावे के साथ कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार ही आ रही है।
जैसे जैसे चुनाव के चरण नजदीक आ रहे हैं, साफ हो रहा है कि बीजेपी ही जीत रही है। पहले दौर के चुनाव में ही सपा-कांग्रेस गठबंधन की हवा निकल गई थी। प्रियंका गांधी पर निशाना करते हुए कहा कि उन्हें समझ आ गया था कि कांग्रेस का कुछ नहीं होने वाला है। इसलिए वे प्रचार में ही नहीं आ रही थीं। सबका साथ और सबका विकास नारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
बीजेपी लोकसभा का इतिहास यूपी में भी दोहराने वाली है। यूपी में 2014 के नतीजे आएंगे। सपा कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यूपी की जनता नतीजों में दूध का दूध कर देगी और पानी का पानी। यूपी के साथ और खेल नहीं होना चाहिए। अगर पूरे देश में यूपी का बोलबाला करना है तो यूपी में बीजेपी की सरकार लानी ही होगी। बुआ-भतीजे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा दोनों ही समझ ही नहीं पा रहे हैं आखिर क्या हो रहा है। सपा कांग्रेस का गठबंधन फेल हो गया है। सपा और कांग्रेस ने यूपी को पीछे छोड़ दिया है।
आज अमेरिका में हिन्दुस्तान की जय जयकार हो रही है, इंग्लैंड में भी जय जय हो रही है। पूरी दुनिया में हिन्दुस्तान की जयकार हो रही है। मैं नहीं जानता क्यों हो रही है ये जयकार। मोदी ने कहा, एसपी की नाव डूब चुकी है। छोटी पार्टियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी कोई तिकड़म नहीं करने वाली है। यूपी में बीजेपी पूर्ण बहुमत से आ रही है।
शहर के आफिसर्स कालोनी के पास मुहम्मदपुर-सहरोज में पीएम मोदी की इस रैली के लिए अभेद्य सुरक्षा की व्यवस्था की गई। एक-एक व्यक्ति को चेकिंग से होकर मैदान तक आना पड़ रहा है। मऊ के साथ ही बलिया औऱ आजमगढ़ के प्रत्याशियों को भी यहां बुलाया गया है। इसे देखते हुए सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया है। कई केन्द्रीय मंत्री कमान संभाले हुये हैं।
बता दें कि पीएम मोदी छठें चरण के चुनाव प्रचार का मऊ से शुभारंभ कर रहे हैं। मऊ में मोदी की यह पहली सभा है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनकी सभा होनी थी लेकिन एक हादसे के बाद अंतिम समय में मोदी नहीं आ सके थे। आज की सभा के लिए केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, कें द्रीय मंत्री राधेमोहन सिंह के साथ कई मंत्री पहुंच चुके हैं।
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला