E9 News, कुल्लू (राणा) जिला कुल्लू में मणिकर्ण की पहाड़ियों में ट्रेकिंग के दौरान लापता हुए 2 युवकों की मौत हो गई। जबकि 3 को देर रात के समय कुल्लू अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा उन्हें पहाड़ों से मलाणा की तरफ से नीचे उतारा गया। हालांकि कुल्लू में शाम के समय मौसम काफी खराब था, जिस कारण रेस्क्यू कर रही टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन भारी बारिश के बीच भी टीम 3 युवकों को नीचे पहुंचने में सफल हुई। मलाणा में एसडीएम कुल्लू रोहित राठौर भी मौके पर मौजूद रहे और युवकों को 108 एम्बुलेंस में कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया।
हालांकि प्रशासन को अभी तक नेपाली मूल के युवकों की पहचान नहीं मिल पाई और ना ही ये पता चल पाया है कि मौसम के खराब होने के बाद भी वो ट्रेकिंग पर क्यों चले गए। युवकों की हालत में सुधार होने के बाद ही इसके बारे में जानकारी मिल पाएगी। जानकारी के अनुसार उक्त युवक दिल्ली में चार्टेड अकाउंट का कोर्स कर रहे थे और पहाड़ों का रोमांच उन्हें यहां ले आया। लेकिन उन्हें क्या पता था कि यहां पहाड़ों का रोमांच उनकी लाइफ पर भारी पड़ जाएगा।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी