November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

मणिपुर में विज्ञापन छापने पर सख्त EC, बीजेपी व 8 अखबारों के खिलाफ FIR के आदेश

E9 News, इंफालः चुनाव आयोग ने मणिपुर बीजेपी के संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के आदेश दिए। यह आदेश प्रमाणन समिति से आदेश लिए बिना एक विज्ञापन को प्रकाशित करवाने के खिलाफ दिए गए हैं। इसके अलावा आयोग ने आठ समाचार पत्रों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराये जाने के आदेश दिए।
विज्ञापन शुक्रवार को प्रकाशित किए गए और राज्य में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग ने राज्य बीजेपी और समाचार पत्रों के प्रकाशकों को नोटिस भेजे जाने का निर्णय भी लिया है। इन पेपरों और बीजेपी राज्य इकाई ने मतदान के 48 घंटे पहले किसी भी तरह के प्रचार सामग्री न छापने या प्रकाशित किये जाने के आयोग के आदेश का उल्लंघन किया था।
मतदान के 48 घंटे पहले तक चुनाव विज्ञापन प्रकाशित करने पर कोई रोक नहीं है। चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनावों के समय शुरू किए गए एक नए नियम के मुताबिक इस प्रकार के विज्ञापनों पर प्रमाणन समिति से अनुमति लेनी होती है। इसमें कहा गया है कि अनुमति के बिना कोई समाचारपत्र इस प्रकार का विज्ञापन प्रकाशित नहीं करेगा।