November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

मध्य प्रदेश: 2000 के नोट से ‘बापू’ का फोटो गायब, शिकायत पर बैंक ने कहा- मिस प्रिंट है

E9 News, भोपाल (ब्यूरो) : श्योपुर में एसबीआई के एटीएम से निकले 2000 रूपये के नोट में गांधी जी का फोटो गायब था। शनिवार को चंद्रपुर निवासी किसान पुरूषोत्तम नागर ने एटीएम से 40 हजार रुपए निकाले, जिसमें से 2 हजार का एक नोट ऐसा था जिसमें गांधीजी का फोटो नहीं था। ये तीसरा मामला है जो इस साल आया है। इससे पहले राजस्थान में एक मामला सामने आया था जब एटीएम से बिना गांधी जी की तस्वीर वाला नोट निकला था। पुरूषोत्तम नागर अपनी फसल के पैसे एटीएम से निकालने गया था। उसने गेहूं की फसल बेची थी। जिसका पैसा उसके बैंक खाते में आया था। शनिवार की दोपहर उन्होंने शिवपुरी रोड स्थित ई-कॉर्नर एटीएम से चार बार में 40 हजार रुपए निकाले। एटीएम ने 20 नोट दो-दो हजार के दिए। इनमें से एक नोट ऐसा निकला जिसमें गांधीजी का फोटो ही नहीं था। बाद में किसान ने नजदीकी बैंक में जाकर नोट बैंकर्मी को दिखाई। हालांकि, बैंक ने गांधी जी की तस्वीर के बिना वाली नोट जमा कर ली है। संबंधित बैंक अधिकारी ने बताया कि नोट फर्जी नहीं है। प्रिंटिग मिस्टेक के चलते यह समस्या आई है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एटीएम से एक ग्राहक को 500 रुपये के दो नोट एक तरफ से बिना छपे यानी कोरे प्राप्त हुए थे। बैंक के ग्राहक हेमंत सोनी जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर ग्राम में स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम से 1500 रुपये निकाले थे जिसमें से उसे 500 रुपये के दो नोट एक तरफ से छपे और दूसरे तरफ से कोरे मिले थे।