E9 News रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के मजदूरों को नि:शुल्क टिफिन बॉक्स देने का फैसला किया है। जिससे वह अपना भोजन अधिक सुरक्षित ढंग से रख सकें। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत राज्य में कार्यरत मजदूरों के लिए एक नई योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि मनरेगा के जॉब कार्ड धारक श्रमिकों को राज्य सरकार स्टेनलेस स्टील के टिफिन के डिब्बे नि:शुल्क देगी, जिससे वह अपना भोजन अधिक सुरक्षित ढंग से रख सकें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इसके लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि सीएम ने शुक्रवार रात लोक सुराज अभियान के तहत सरगुजा संभाग के मुख्यालय अम्बिकापुर में इस नई योजना की घोषणा की थी। अभियान के दौरान तपती हुई दोपहरी में बिलासपुर जिले के गौरखेड़ा गांव में उनकी मुलाकात मनरेगा की महिला मजदूर उर्मिला से हुई, जिसने उन्हें (मुख्यमंत्री को) भोजन कराया। महिला मजदूर अपना भोजन घर से बनाकर लाई थी। सिंह ने कहा कि उसी समय उन्हें लगा कि मनरेगा श्रमिकों के लिए टिफिन बॉक्स देने की योजना शुरू की जानी चाहिए।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत