E9 News नई दिल्ली / देहरादून: नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मलेशिया सरकार के सीआईडीबी मंत्री फादिला बिन योसफ, पीडब्लूडी एवं मलेशिया से आये अन्य सरकारी एवं निजी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस बैठक में मलेशिया सरकार द्वारा एक विशेष सरकारी परामर्श संस्था पेमान्डू (Performance Management and Delivery Unit) द्वारा उत्तराखंड में आधारभूत संरचना के विकास संबंधी योजनाओं में सहयोग का प्रस्ताव दिया गया। साथ ही बैठक में मुख्यतः आधारभूत संरचना एवं अन्य शहरी विकास संबंधित मुद्दों (मेट्रो, रोड़वेज आदि) पर मलेशिया सरकार एवं उत्तराखंड शासन के बीच पीपीपी मॉडल आधारित संरचना की बात की गई। इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच एक संयुक्त कार्यकारिणी समिति जेडब्लूसी (JWC) के गठन की सहमति बनी। उत्तराखंड शासन की ओर से इस समिति में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव एवं अन्य विभागीय अधिकारी नामित किए जाएंगे। मलेशिया सरकार की ओर से सचिव, सामान्य कार्य जोहरी हाजी अकोब एवं अन्य अधिकारियों को नामित किया गया। जेडब्लूसी (JWC) की प्रथम बैठक मलेशिया में आयोजित करने पर सहमति बनी। मलेशिया के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। बैठक में मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी, अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, स्थानिक आयुक्त श्री एस.डी.शर्मा आदि उपस्थित थे। इस दौराम मुख्यमंत्री रावत ने मलेशिया के मंत्री एवं प्रतिनिधिमंडल को देवभूमि उत्तराखंड भ्रमण के लिए न्यौता भी दिया।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका