November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

मशहूर हास्य लेखक और नाटककार तारक मेहता का निधन

E9 News, नई दिल्लीः देश के प्रसिद्ध नाटककार और पद्मश्री तारक मेहता का आज सुबह 87 साल की उम्र में निधन हो गया। तारक मेहता लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बता दें टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्मा’ इन्हीं के कॉलम ‘तारक मेहता का ऊंधा चश्मा’ से इंसपायर है। ये प्रोग्राम सब टीवी पर आता है। ‌ये इस चैनल का सबसे लोकप्रिय शो बन चुका है। शो के किरदार जेठालाल, दया बेन और बाबू जी काफी पॉपुलर हो चुके हैं। इस सीरियल को 9 साल हो चुके हैं। हाल ही में शो के फेमस किरदार टप्पू यानी भव्य गांधी ने आठ साल बाद इसे छोड़ दिया।
इस वजह से ये शो चर्चा में आ गया था। इस शो ने पिछले साल 2 हजार एपीसोड पूरे किए थे। ये देश का सबसे लंबा कॉमेडी शो भी बन चुका है। इस शो में दिलीप जोशी, दिशा वकानी और अमित भट्ट प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। यह शो गोकुलधाम सोसायटी में रहने वाले छह परिवारों की कहानी है। इसके हर एपीसोड में सामाजिक संदेश भी होता है।