E9 News, जालंधर (करण नारंग) आज महानगर में 10वीं सिटी हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन शाहपुर कैंपस से चलकर सिटी कैंपस मकसूदा पर समाप्त हुई। हाफ मैराथन में डीसी के.के. यादव मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। मैराथन को मशहूर पंजाबी गायक मलकीत सिंह तथा एनआरआई धावक फौजा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पंजाबी गायक ए.के., जैनी जोहल, मन्ना मनद, गुरजीत ने अपनी लाइव प्रोफोरमेंस दी। इस मौके पर सीटी इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर चरनजीत सिंह चन्नी तथा मनवीर सिंह ने आए हुए गणान्यों का धन्यवाद किया। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य चैरिटी तथा युवाओं को नशे से मुक्त करने का था। हाफ मैराथन में गुरजीत सिंह को प्रथम पुरस्कार के रूप में 25,000 तथा दूसरे स्थान पर अनिल को 11,000 रुपये तथा तीसरे स्थान पर आने वाले 5100 रुपये डीसी के.के. यादव द्धारा प्रदान किए गए। यह मैराथन 21 किलोमीटर तक हुई। हाफ मैराथन को वीसीएन, न्यू फिटनेस, निपुन पेंट, द बॉडी टेंपल ने स्पोंसर किया।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही