November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

महावीरी झंडों से पटा राजधानी, पूरा बिहार हुआ ‘राममय’

E9 News पटना: बिहार में रामनवमी को लेकर पटना सहित राज्य के सभी इलाके महावीरी ध्वज, बैनर, रामनाम पताका और तोरण द्वार से सजे नजर आ रहे हैं। रामनवमी को लेकर पटना जंक्शन के पास स्थित महावीर मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही राज्य भर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। राज्य के शहर, गांव हर जगह रामनवमी को लेकर ‘राममय’ नजारा देखने को मिल रहा है। पटना में इस वर्ष रामनवमी के मौके पर बुधवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। सभी शोभा यात्राओं का मिलन डाकबंगला चौराहे पर होगा, जहां भगवान की आरती की जाएगी। रामनवमी के पोस्टर फाड़ने पर हिंसक झड़प, नवादा पहुंचे गिरिराज ने कहा- नीतीश सरकार में बहुसंख्यक सुरक्षित नहीं पटना रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष और विधायक नितिन नवीन ने बताया कि इस वर्ष रामनवमी के मौके पर शहर के 26 स्थलों से शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। वहीं, पटना के प्रसिद्घ महावीर मंदिर में भी रामनवमी को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। महावीर मंदिर का पट बुधवार तड़के दो बजे खोल दिया जाएगा, जबकि प्रसाद के लिए नैवेद्यम लड्डू की आपूर्ति बढ़ाई गई है। महावीर मंदिर न्यास समिति के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि इस वर्ष महावीर मंदिर के प्रमुख द्वार के पास नैवद्यम लड्डू का कोई स्टॉल नहीं रहेगा। इस वर्ष 21 क्विंटल से ज्यादा नैवेद्यम (प्रसाद के लिए विशेष प्रकार का लड्डु) की बिक्री होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि मंदिर में बुधवार को 12 बजे दिन में राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसके बाद मंदिर के तीनों ध्वज बदले जाएंगे। मंदिर प्रशासन को रामनवमी के दिन यहां कम से कम चार लाख श्रद्घालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।