E9 News, जालंधर (करण नारंग) सीबीएसई प्राइवेट स्कूल्ज एसोसिएशन (कासा) मीटिंग कासा प्रेजिडेंट अनिल चोपड़ा के अंतगर्त करीब 100 स्कूलों के अध्यक्षों के साथ हंगामी हुई जिसमें शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में गत दिवस कुछ डिफाल्टर अभिभावकों और उनके द्धारा साथ लाए गुंडातत्वों के द्धारा लगाए गए उत्पाद और अश्लील हरकतों के विरोध में पुलिस कमिश्नर से सख्त कार्रवाई करने की अपील की मांग की। मीटिंग की शुरुआत में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल की मैनेजमेंट सदस्यों ने बताया कि पिछले दिनों सुबह स्कूल के शुरु होते ही कुछ एेसे अभिभावक जिन्होंने कुछ महीनों से अपने बच्चों की फीसें जमा नहीं करवाई थी और स्कूल द्धारा फीस मांगने पर गुंडातत्वों को लेकर स्कूल गेट पर धक्कामुक्की कर ऊंची ऊंची आवाजों में स्कूल के खिलाफ नारे लगाने लग पड़े तथा स्कूल के अंदर आकर स्कूल की बड़ी छात्राओं और अध्यापकों के सामने कपड़े उतारकर अश्लीलता फैलाने लगे तथा अश्लील शब्दावली का प्रयोग करने लग गए जिसमें वहां बच्चों को छोड़ने आए अभिभावकों के शर्म से सिर झुकाना पड़ गया क्योंकि अब उन्होंने स्कूल गेट के अंदर आकर गंदी भाषा तथा गालियों का प्रयोग करना शुरु कर दिया। मैनेजमेंट ने पुलिस को उसी दिन शिकायत दर्ज करवाई लेकिन कोई कार्रवाई ना होने पर स्कूल मैनेजमेंट ने यह बात कासा के सामने रखी। कासा के चुनिंदा मेंबर्स ने पुलिस कमिश्नर श्री अर्पित शुक्ला से मिले तथा उन्हें बताया कि इसी तरह से हो रही गुंडागर्दी को तुरंत रुकवाया जाए तथा उन सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए जिन्होंने एेसी हरकतों करके कानून को तोड़ा है तथा महिलाओं को शर्मिंदा किया है और एसोसिएशन ने पदाधिकारियों ने मांग की कि इस लोगों के ऊपर धारा 143/149/294/323/452/504/509/120बी/448/354/आईपीसी के अंतर्गत केस दर्ज किया जाए। एसोसिएशन ने मांग की कि जल्द इन लोगों पर कार्रवाई की जाए नहीं तो जल्द ही सख्त कार्रवाई स्कूलों की मैनेजमेंट द्धारा की जा सकती है जिसमें स्कूलों को आंशितकालीन समय के लिए बंद किया जा सकता है।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही