E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के तीन मोबाइल दिल्ली में चोरी हो गए हैं। धौनी ने द्वारका सेक्टर 10 स्थित थाने में फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। द्वारका पुलिस ने बताया कि वेलकम होटल में आग लगने के दौरान धौनी के तीन मोबाइल चोरी हो गए है। धौनी की शिकायत पर हमने मामला दर्ज कर लिया, और जांच जारी है।
धौनी ने जो एफआईआर दर्ज कराई है उसमें कहा है कि 17 मार्च सुबह 6:20 पर वेलकम आईटीसी होटल के कर्मचारी आकाश हंस ने मुझे आग लगने की खबर थी। इसके बाद हमें किसी दूसरी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। शाम साढ़े चार बजे ट्रैवल मैनेजर संदीप फोगाट और असिस्टेंट विकास हसिजा वेलकम आईटीसी होटल से मेरा सामान लेने पहुंचे तो उन्हें वहां मेरे तीन फोन नहीं मिले। इसकी सूचना होटल स्टॉफ को दी गई।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत