November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

मातोश्री से अलग नया घर बनवा रहे हैं उद्धव ठाकरे, 11.6 करोड़ के प्लॉट पर बन रही है 6 मंजिला इमारत

E9 News, मुंबई (ब्यूरो) देश प्रदेश की राजनीति के साथ ही इस वक्त शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का ध्यान अपने नए घर पर भी लगा हुआ है। शिवसेना अध्यक्ष का ये नया घर मुंबई में ही बांद्रा ईस्ट के कालानगर इलाके में बन रहा है। इस नए घर की दूरी मातोश्री से बहुत ज्यादा नहीं है। मुंबई मिरर के मुताबिक उद्धव का ये नया आशियाना छह मंजिला होगा। करीब 10 हजार स्क्वेयर फीट से ज्यादा एरिया में बन रहे इस इमारत के हर फ्लैट में पांच बेडरूम के अलावा एक स्टडी रूम भी है। उद्धव ठाकरे के इस नए घर को बनाने का जिम्मा Talati and Panthaky नाम की रियल स्टेट फर्म को दिया गया है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर 2016 में ठाकरे परिवार ने यह प्लॉट खरीदा था। पहले यहां पद्मभूषण से सम्मानित मशहूर कलाकार केके हेब्बार रहते थे। 1996 में केके हेब्बार का निधन हो गया था। 2006 में उनकी पत्नी सुशीला के निधन उनके बच्चों के पास इस जगह का मालिकाना हक आ गया। 2007 में इन भाई-बहनों ने प्लेनेटियम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता कर अपने हिस्से की जगहें 3.5 करोड़ में बेच दीं। प्लेनेटियम इंफ्रास्ट्रक्चर से इस प्रॉपर्टी को साल 2016 में उद्धव ठाकरे ने 11.6 करोड़ में खरीद ली।