E9 News चंडीगढ़: राजधानी की 100 आंगनबाड़ियों में अब बच्चों को जेल द्वारा तैयार खाना खाने को मिलेगा। अभी तक कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए वर्करों द्वारा बनाया गया खाना खाने वाले बच्चों की प्लेट में अब कैदियों द्वारा तैयार पौष्टिक खाना परोसा जाएगा। बता दें कि चंडीगढ़ में 500 आंगनबाड़ी सेंटर हैं जिसमें से 100 आंगनबाड़ियों में अब बुड़ैल जेल में रह रहे कैदियों द्वारा तैयार खाना भेजा जायेगा। खाने के लिए पूरा मैन्यू बनाया गया है जो हर रोज चेंज करके दिया जायेगा। कैदियों द्वारा तैयार पौष्टिक खाना आंगनबाड़ियों में भेजने की पहल चंडीगढ़ सोशल वेलफेयर और चंडीगढ़ जेल डिपार्टमेंट ने की। सोशल वेलफेयर विभाग की डायरेक्टर निशु सिंघल ने कहा कि दरअसल आंगनबाड़ी केंद्रों में मिड-डे मील में मिल रहे खाने की लगातार शिकायतें मिलती रहती थी। इसी को देखते हुए सोशल वेलफेयर विभाग ने चंडीगढ़ बुड़ैल जेल के साथ मिलकर ये पहल की है जिसमें जेल में बना खाना आंगनबाड़ी केंद्रों में दिया जायेगा। निशु ने बताया कि फिलहाल यह सेवा 100 केंद्रों में शुरू किया गया है जल्द ही इसे बाकि केंद्रों में तक बढ़ाया जायेगा। बुड़ैल जेल के एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल एस के जैन ने बताया कि इस पहल से कैदियों को रोजगार भी मिलेगा। जेल में बने खाने की गुणवत्ता जांचने के लिए न्यूटिशनिस्ट भी रखे गए है। उन्होंने बताया की जल्द ही जेल प्रशासन की तरफ से बेकरी भी खोली जाएगी।
Search for the Truth
More Stories
400 करोड़ की ठगी मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस
नक्सली हमले में मारे गए हरियाणा के जवानों को दी जाएगी अंतिम विदाई, आज होगा अंतिम संस्कार
सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है