E9 News, अहमदाबादः यूपी में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद बुधवार को आखिरी दौर का मतदान है। इसके बाद अब चुनाव नतीजों का इंतजार रहेगा। इस बीच प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात पहुंचेंगे। बता दें कि गुजरात में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा का अब गुजरात पर फोकस करेगी। गुजरात न सिर्फ मोदी और अमित शाह का गृह प्रदेश है, बल्कि भाजपा का गढ़ भी है, जहां वो 1995 से लगातार विधानसभा चुनाव जीतती आ रही है।
पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम :
* सूरत से पीएम मोदी का गुजरात दौरा शुरू होगा। यहां दोपहर ढाई बजे पहुंचेंगे।
* सूरत एयरपोर्ट के नजदीक सभा को संबोधित करेंगे।
* भरुच जिले के दहेज में ओएनजीसी के ओपेल प्लांट का दौरा करेंगे।
* भरुच में शाम पांच बजे कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस में जनसभा को संबोधित करेंगे।
* पीएम मोदी भरुच में नर्मदा नदी पर बने केबल ब्रिज का उदघाटन भी करेंगे।
* भरूच के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी शाम सात बजे अहमदाबाद पहुंचेगें।
* एयरपोर्ट से मोदी गांधीनगर के लिए रवाना होंगे।
* मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के निवास पर रात्रि भोज में शामिल होंगे।
* भोज पर पार्टी के सभी सांसद, विधायक और प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।
* पीएम मोदी का रात्रि विश्राम राजभवन में होगा।
* पीएम के गुजरात दौरे का दूसरा दिन
* बुधवार को मां हीराबा से मिलने की संभावना।
* मोदी अहमदाबाद से दीव के लिए रवाना होंगे।
* इसके बाद दीव में मोदी सोमनाथ मंदिर में पूचा-अर्चना करेंगे।
* गांधीनगर में महात्मा मंदिर महिला सरपंच सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत