Egyptian President Abdel Fattah al-Sisi stands and observes a minute of silence for the victims of two separate church attacks during Palm Sunday prayers, with leaders of the Supreme Council of the Armed Forces and the Supreme Council for Police to discuss developments in the security situation in Egypt, as well as developments in the country's fight against terrorism, at the Ittihadiya presidential palace in Cairo, Egypt, April 9, 2017, in this handout picture courtesy of the Egyptian Presidency. The Egyptian Presidency/Handout via REUTERS
E9 News काहिरा: मिस्र में ईस्टर से पहले के रविवार को कॉप्टिक ईसाइयों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बाद राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल सीसी ने देश में तीन महीनों का आपातकाल लगा दिया है। राष्ट्रपति सीसी ने देशभर में सेना की तैनाती करने का भी फैसला किया है। उन्होंने राष्ट्रीय टेलीविजन पर देश को संबोधित करते हुये कहा,“तीन महीनाें के आपातकाल के दौरान सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
More Stories
आतंकी हमलों के चलते जर्मनी ने बुर्के पर लगाया प्रतिबंध
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद 90 दिन अभी और रहेगा नजरबंद
कभी भी किसी भी वक्त छिड़ सकता है युद्ध, जापान पहुंचा फ्रांस का लड़ाकू जहाज