E9 News,मुंबई: अमित मिश्रा ने शनिवार को आईपीएल 2017 में जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे मुंबई इंडियंस को चौथा झटका दिया जब उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया. मुंबई ने 10 अोवरों में 4 विकेट खोकर 68 रन बना लिए हैं. कृणाल पांड्या 5 और किरोन पोलार्ड 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और आईपीएल में पहला मैच खेल रहे कगिसो रबाडा ने पार्थिव पटेल (7) को बोल्ड किया. पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच जोस बटलर 28 रन बनाने के बाद संजू सैमसन के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हुए. मुंबई तक मुश्किल में आ गई जब फॉर्म में चल रहे नितिश राणा (8) ने कमिंस की गेंद पर एंडरसन को कैच थमाया. घरेलू टीम के कप्तान रोहित (5) ने अमित मिश्रा की गेंद पर लॉन्ग लेग पर कमिंस को कैच पकड़ाया.मुंबई लगातार 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है जबकि दिल्ली 5 मैचों में से मात्र 2 मैच ही जीत पाया है. मुंबई ने प्लेइंग इलेवन में एकमात्र बदलाव कर लसिथ मलिंगा की जगह अनुभवी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल जॉनसन को शामिल किया. दिल्ली ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए. जयंत यादव, सैम बिलिंग्स और एंजेलो मैथ्यूज को बाहर बिठाया गया. इनकी जगह पर कगिसो रबाडा, आदित्य तारे और कोरी एंडरसन को शामिल किया गया.
टीमें:- मुंबई इंडियंस- पार्थिव पटेल, जोस बटलर, नितिश राणा, रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, कृणाल पांड्या, हरभजनसिंह, मिचेल मैक्लेनाघन, मिचेल जॉनसन, जसप्रीत बुमराह.
दिल्ली डेयरडेविल्स- संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, करूण नायर, रिषभ पंत, कोरी एंडरसन, क्रिस मॉरिस, आदित्य तारे, पैट कमिंस, जहीर खान (कप्तान), अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा.
More Stories
मुंबई-गोवा रूट पर दौड़ेगी नई प्रीमियर ट्रेन, ब्रैंडिंग मशीन तथा LCD स्क्रीन की होगी सुविधा
डॉ. लकड़ावाला की चेतावनी, इमान को UAE ले जाने गलत
मुंबई में मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे बिल्डर: राज ठाकरे