November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

मुंबई, जालंधर और बिजनौर पुलिस ने तीन संदिग्ध IS आतंकियों को गिरफ्तार किया

E9 News,लखनऊ. यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पांच राज्यों की टीम ने मिलकर की है. इन टीमों ने मुंबई जालंधर और बिजनौर से तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि यह सभी आतंकी गतिविधियों में लिप्त थे और किसी बड़े संगठन से जुड़े हैं. इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। इस मामले में 6 लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को खूफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए कुछ ग्रुप सक्रिय हैं. साथ ही ये लोग नए सदस्य भी बना रहे हैं. इसके बाद यूपी एटीएस ने स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस, सीआई सेल आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र एटीएस, पंजाब पुलिस, बिहार पुलिस के साथ मिलकर किए गए यह ऑपरेशन चलाया। बिजनौर के बढ़ापुर मस्जिद से एटीएस और एसटीएफ ने छापे मारकर दो लोगों को पकड़ा है. इनमें कोतवाली देहात के गांव अकबराबाद निवासी मोहम्मद फैजान इमाम है और नगीना के गांव तुकमापुर निवासी मोहम्मद तनवीर मुअज्जम है. बताया जा रहा है गुरुवार तड़के इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बिजनौर के एएसपी देहात डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस ऑपरेशन में लोकल पुलिस का हाथ नहीं है।