November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

मुंबई में मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे बिल्डर: राज ठाकरे

E9 News, मुंबईः राज ठाकरे की अगुवाई वाली मनसे ने आरोप लगाया है कि मुंबई में कुछ बिल्डर मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे हैं साथ ही खरीद-बिक्री में वे जाति और समुदाय को भी ध्यान में रख रहे हैं। माहिम से मनसे के पदाधिकारी संदीप देशपांडे ने बताया कि मांसाहारी होने के कारण खरीददारों को फ्लैट नहीं बेचा जा रहा है। देशपांडे ने एक बिल्डर को कल पत्र लिखकर कहा, ‘‘हमें शिकायत मिली है कि आपने जाति, धर्म और खानपान की प्रवृत्ति (शाकाहारी-मांसाहारी) के आधार पर भेदभाव कर कुछ खरीदारों को फ्लैट बेचने से मना किया है।’’पत्र में आगाह किया गया है कि इस संबंध में मनसे की बात नहीं मानने वाले बिल्डरों को पार्टी के रोष का सामना करना पड़ सकता है। मनसे सूत्रों ने बताया कि अपील पर एक प्रमुख बिल्डर की तरफ से त्वरित प्रतिक्रिया आई है, जिसने लिखित आश्वासन दिया है कि वह किसी तरह का भेदभाव नहीं करेगा।