E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो): असम से सटे मेघालय के दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स जिले के कम से कम सात गांवों में भारी बारिश के कारण शनिवार को बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जनहानि की खबर नहीं है. मूसलाधार बारिश शुक्रवार से जारी है जिससे जिले के सात निचले इलाकों के कई घर, कृषि भूमि के अलावा सडकें डूब गई हैं. मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों को राहत मुहैया कराई जाए. जिला उपायुक्त सिरिल वी. देंगदोह ने बताया कि सिलकोना गांव में कम से कम चार परिवारों को बाढ़ जैसी हालत के कारण एक स्थानीय स्कूल में आश्रय दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिकजाक समुदाय और ग्रामीण विकास प्रखंड के अंदर सात गांव सिलकोना, नंदीरचर, बेपरीपरा, दयपुर, दसपारा, पटेलीपारा और न्यू कलाईचर बुरी तरह प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि महेंद्रगंज इलाके में धान के खेत डूब गए हैं और बीडीओ तथा क्षेत्राधिकारी नुकसान का आकलन करने में जुटे हुए हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ से कुछ क्षेत्रों की कृषि भूमि, सड़कें और मछली के तालाबों को नुकसान पहुंचा है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपने अधिकारियों और ग्राम सेवकों को इस क्षेत्र में वास्तविक स्थिति का पता लगाने और राहत शिविरों की तैयारियों के लिए लगाया है.
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका