E9 News नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रसोई गैस की सब्सीडी छुड़वाने की मुहिम चला कर ना सिर्फ जरूरतमंदों तक रसोई गैस के सिलंडर पहुंचाएं बल्कि सक्षम परिवारों को सरकारी मदद न लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया है। इसी तर्ज पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सक्षम परिवारों को स्कूल और कॉलेज फीस में मिलने वाली सरकारी छूट को छोड़ने की मुहिम की परोक्ष रूप से वकालत करते नजर आ रहे हैं। जावड़ेकर ने बीते शुक्रवार को मुंबई की एक छात्रा का पत्र ट्वीट किया है जिसमें छात्रा ने अपने कॉलेज प्रिंसिपल को लिखा है कि चूंकि वो सक्षम परिवार से है लिहाजा उसे कन्या छात्राओँ को मिलने वाली फीस छूट का लाभ न दिया जाए। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के इस ट्वीट से नई बहस शुरु हो सकती है। ऊर्जा भारतीया नाम की छात्रा के पत्र को ट्वीट कर जावड़ेकर ने भी संदेश देने की कोशिश की है वे परोक्ष रूप से सक्षम परिवारों को सब्सिडी के दायरे से बाहर रखने के पक्ष में हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से इस विचार को बड़ी मुहिम बनाने की कवायद करते हुए देखे जाने की पूरी पूरी उम्मीद बन गई है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका