November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

मोदी बोले- अखिलेश खुद तो विदेश पढ़ने चले गए, गोंडा के गरीब पिछड़ गए

E9 News, गोंडाः यूपी विधानसभा चुनाव में पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के लिए गोंडा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को भारत माता की जय नारे के साथ संबोधित किया। महाशिवरात्रि के खास मौके पर उन्होंने कहा कि शिव की तरह जनता के पास तीसरा नेत्र है। वो सब देखती है। यूपी में तरह तरह के झूठ बोले जा रहे हैं। लेकिन यहां की जनता सब समझती है। वोटरों के पास तीसरी आंख है। मैं लोगों के लिए काम कर रहा हूं, पिछले तीन महीने से जहां-जहां चुनाव हुए हैं वहां बीजेपी जीती है। बीजेपी की आंधी चल रही है। यूपी में भी बीजेपी ही जीतेगी।
मायावती और मुलायम जी ने पब्लिक में कह दिया था कि करना है तो करो, लेकिन कुछ समय तो दो। दिल्ली में एयर कंडिशन कमरों में बैठकर राजनीति करने वालों को अंदाजा नहीं है कि गांव में क्या हो रहा है। हमारे देश में अनाप-शनाप बयानबाजी होती है। झूठ बोलने वालों की कमी नहीं है। अखिलेश पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षा में नीलामी बंद होनी चाहिए। वे खुद तो ऑस्ट्रेलिया पढ़ने चले गए और गोंडा का हाल वैसे का वैसा है। यूपी में परीक्षा का स्तर गिरता जा जा रहा है। सपा मुखिया मुलायम सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री रहते हुए मुलायम ने फौजियों का अपमान किया। 1 रैंक 1 पेंशन पर 500 करोड़ देने पर पीएम ने कहा, मैंने 12000 करोड़ देकर सेना का सम्मान किया।
गोंडा के गरीबों का क्या होगा अखिलेश ने उनके लिए कुछ नहीं सोचा। अखिलेश जी आपका कुंबा इतना आगे बढ़ चुका है लेकिन आम लोगों का क्या। क्या अखिलेश को किसानों की फिक्र नहीं है। गोंडा में गन्ना किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। यहां गणित और विज्ञान में लोग नकल करते हैं और इनकी बोली लगाई जाती है।