E9 News, नयी दिल्ली (ब्यूरो) जाट आरक्षण की मांग को लेकर 20 मार्च को दिल्ली घेराव के मद्देनजर मेट्रो का परिचालन आंशिक तौर पर प्रभावित रहेगा। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली मेट्रो रेल कापरेरेशन (डीएमआरसी) से 20 मार्च को मेट्रो का परिचालन दिल्ली सीमा से बाहर एनसीआर के नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में नहीं करने को कहा है। इतना ही नहीं सतर्कता बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा 110 कंपनियों के साथ तीन स्तरीय सुरक्षा कवर का भी इंतजाम किया गया है। जाट समुदाय के लोगों को नौकरियों में आरक्षण देने की मांग को लेकर आंदोलनरत जाट आरक्षण संघर्ष समिति 20 मार्च को संसद का घेराव करने के साथ दिल्ली के प्रवेश मार्गों से जुड़े राजमार्गों पर चक्काजाम करेगी।
किसी भी प्रकार का हिंसक विरोध बर्दशत नहींः पुलिस के विशेष आयुक्त (परिचालन) और दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता दिपेंद्र पाठक ने कहा कि, ‘कोई भी परिस्थिति में, किसी भी प्रकार की धरना, दिल्ली में हिंसक विरोध की अनुमति नहीं दी जाएगी। हमने पर्याप्त सुरक्षा और सुरक्षा उपायों को जगह में रखा है और ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीमा क्षेत्रों से दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’
मेट्रो का परिचालन सीमितः डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर रविवार रात 11:30 बजे से मेट्रो का परिचालन सिर्फ दिल्ली शहर तक सीमित रहेगा। वहीं केन्द्रीय सचिवालय, पटेल चौक और राजीव चौक सहित मध्य दिल्ली के 12 स्टेशन रविवार रात 8 बजे से अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे। जाट आंदोलन के मद्देनजर कानून व्यवस्था की स्थिति को बरकरार रखने के लिए यह फैसला किया गया है।
20 मार्च के लिए मेट्रो का रुट मैपः दिल्ली पुलिस द्वारा इस अंतरिम व्यवस्था के तहत येलो लाइन पर गुड़गांव, ब्लू लाइन पर नोएडा, गाजियाबाद और वॉयलेट लाइन पर फरीदाबाद से मेट्रो परिचालन बंद रहेगा। इस दौरान मध्य दिल्ली के 12 स्टेशन राजीव चौक, पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोककल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, आरके आश्रम मार्ग, प्रगति मैदान, खान मार्केट और शिवाजी स्टेडियम बंद रहेंगे। हालांकि इन स्टेशनों से इंटरचेंज सुविधा बहाल रहेगी। अधिकारी ने बताया कि घेराव के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस की हरी झंडी मिलने पर ही मेट्रो की सामान्य सेवा बहाल हो सकेगी।
शहर के कई मार्ग रात 8 बजे हो हो जाएंगे बंदः इधर शहर में कमाल अतातुर्क मार्ग, सफदरजंग रोड, कौटिल्य मार्ग, बिहार भवन के पास काटीलाया टी पॉइंट, निजामुद्दीन से भारत गेट आने वाले यात्रियों के लिए तीन मूर्ति से गोले मेठी चौक और जाकिर हुसैन रोड से मार्ग रविवार 8.00 बजे से बंद हो जाएगा। वहीं रिंग रोड और सॅन मार्टिन मार्ग के बीच अन्य मार्ग, लोदी रोड से अमृता शेरगिल, लोदी रोड से मैक्स मुलर मैग, लोधी रोड से आर्च बिशप मैकरायस और मंदिर मार्ग, आरके आश्रम मार्ग और अस्पताल रोड के अलावा पंचकूआ रोड के लिए जाने वाली सभी रास्ते भी रात 11 बजे के बाद बंद हो जाएंगी।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत