November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

यूएन के मंच पर भारत ने पाकिस्तान को घेरा

E9 News, नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत के स्थायी प्रतिनिधि अजीत कुमार ने एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर बेनकाव किया है। अजीत कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में दुनिया के मोस्ट वांटेड आंतकवादियों को राहत और जीविका मिलती रहती है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान अजीत कुमार ने कहा, ‘पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आतंकी गुटों को जन्म दिया और अब ये आतंक रूपी राक्षस पैदा करने वालों पर ही हमला कर रहा है।’ मानवाधिकार परिषद के 34वें सत्र को संबोधित करते हुए अजीत कुमार ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ और सीमापार आतंकवाद को बढ़ावा देकर, हिंसा उकसाकर एवं उसका महिमामंडन करके हालात को अस्थिर करने के लिए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा।
भारतीय राजदूत ने कहा कि दुनिया के सबसे वांछित आतंकवदियों ने पाकिस्तान में ‘सहायता और सहारा’ पा लिया है। अजीत कुमार का बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान में कई आतंकी विस्फोट और गोलीबारी की घटना सामने आई है जिसमें कई लोग मारे गए हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में अशांति की बुनियादी वजह वह सीमापार आतंकवाद है जिसे पाकिस्तान ने मदद दी है और उकसाया है। कुमार ने कहा कि पाकिस्तान कई वर्षों से जम्मू-कश्मीर में हालात को अस्थिर करने के लिए गहन अभियान चलाता आ रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और वहां के हालात देश का आंतरिक मामला है।