E9 News, जालंधर, .रमेश गाबा.जालंधर के लायलपुर खालसा कालेज के संगीत विभाग में गुनमति संगीत के विदवान प्रो. सुरिंद्र सिंह मठारू यूके से विशेष तौर पर संगीत के विद्यार्थियों से रू.ब.रू हुए. लायलपुर खालसा कालेज के प्रिंसीपल डा. गुरपिंद्र् सिंह समरा ने प्रो. सुरिंद्र सिंह मठारू को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया एवं कालेज की तरफ से एक शाल एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस उपरांत संगीत के विद्यार्थियों ने राग रामकली प्रस्तुत किए. प्रो. मठारू ने विद्यार्थियों को राग रामकली बारे जानकारी दी एवं भारत एवं यूके के विद्यार्थियों में संगीत के प्रति रूझान बारे भी अपने विचार प्रस्तुत किए. उनके साथ यूके एवं यूरोप से आए विद्यार्थी भी उपस्थित थे. प्रिं. समरा ने प्रो. सुरिंद्र सिंह मठारू एवं उनके साथ आए संगीत के विद्यार्र्थियों का विशेष धन्यवाद किया. इस मौके पर संगीत विभाग के प्रो. सुखदेव सिंह, प्रो. पवित्र सिंह एवं प्रो. दलजीत सिंह भी उपस्थित थे.
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही