E9 News,लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में आज लगातार दूसरे दिन भी आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी रहा. गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने आज आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये. अपर पुलिस महानिदेशक (पीएसी) प्रशांत कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) नियुक्त किया गया, जबकि अपर पुलिस महानिदेशक-पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी, पूर्वी जोन) आशुतोष पाण्डेय को राज कुमार विश्वकर्मा की जगह अपर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस तकनीकी सेवाएं बनाया गया है. विश्वकर्मा को अपर पुलिस महानिदेशक (एसआईटी) नियुक्त किया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (उ.प्र. पावर कारपोरेशन) सतीश कुमार माथुर को अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी (सीतापुर) बनाया गया है. कमल सक्सेना को माथुर की जगह उप्र पावर कारपोरेशन में अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. वह अब तक गृह विभाग में अपर पुलिस महानिदेशक थे. उन्होंने बताया कि एसआईटी में अपर पुलिस महानिदेशक महेन्द्र मोदी को अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) नियुक्त किया गया जबकि अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात एवं आईटेक्स), (यूपी 100) अनिल अग्रवाल को अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. वह अपर पुलिस महानिदेशक (आईटेक्स), (यूपी 100) बने रहेंगे. प्रवक्ता ने बताया कि स्थानांतरणाधीन पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी, मध्य जोन) संजय सिंघल को पुलिस महानिरीक्षक (गृह विभाग) बनाया गया है. राज्य सरकार ने कल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद की जगह सुलखान सिंह को नया पुलिस प्रमुख नियुक्त करते हुए 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये थे.
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला